संस्कार न्यूज़ भोपाल 14/09/2020
विप्र सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पंडित श्री सुनील तिवारी जी जयपुर वालों के निर्देश अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी जिले में विप्र सेना का गठन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी पंडित श्री गौरव शर्मा जी एवं शिवपुरी जिलाअध्यक्ष पंडित श्री चंन्द्रेश जोशी जी द्वारा बीते दिन कल शिवपुरी जिले की तहसीलों में भ्रमण किया एवं शिवपुरी शहर में भ्रमण किया जिस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी पंडित श्री गौरव शर्मा जी बामौर एवं शिवपुरी जिला अध्यक्ष पंडित श्री चंद्रेश जोशी जी ने विप्र सेना का सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जिसमें अनेकों विप्र समाज के वरिष्ठ जनों ने विप्र सेना की सदस्यता ग्रहण की एवं नवनियुक्त पदअधिकारी नियुक्त किए गए,विप्र सेना की सदस्यता ग्रहण की श्री श्री मठाधीश पंडित मुकेश कुमार पाराशर जी श्रीरामेश्वर धाम कोलारस,शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए आचार्य पंडित श्री दुर्गा प्रसाद जी उपाध्याय बदरवास,सदस्यता ग्रहण की पंडित श्री भानू पारीक जी कोलारस,सदस्यता ग्रहण की पंडित श्री पवन भार्गव जी शिवपुरी,शिवपुरी जिले से जिला कार्रवाई अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए पंडित श्री भूपेंद्र पचौरी जी भृगुवंशी शिवपुरी,शिवपुरी जिला सोशल मीडिया पद पर नियुक्त किए गए पंडित श्री नितिन कुमार जोशी जी भृगुवंशी शिवपुरी,विप्र समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने आश्वासन दिया ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी गौरव शर्मा जी बामौर एवं शिवपुरी जिला अध्यक्ष चंन्द्रेश जोशी जी बदरवास को ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों ने आश्वासन दिया हम सदैव विप्र सेना एवं विप्र समाज की सेवा में तन मन धन से सदैव खड़े रहेंगे ,, बीते दिन विप्र सेना के ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी पंडित श्री गौरव शर्मा जी बामौर एवं शिवपुरी जिला अध्यक्ष चंन्द्रेश जोशी जी भृगुवंशी बदरवास ने शिवपुरी जिले में भ्रमण किया जैसे बदरवास खतौरा रन्नोद लोकवासा कोलारस खरई तेंदुआ एवं शिवपुरी शहर में ,, इस अवसर पर विप्र सेना की अनेकों विप्र समाज वरिष्ठ जनों ने सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर समाज के वरिष्ठ जनों से आग्रह किया शर्मा एवं जोशी ने हमको हमारे वीर पुरुषों की वीरगाथा हमारे बच्चों को उन पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए जैसे हम महाप्रतापी महावीरो की संताने हैं जैसे,मंगल पांडे चंद्रशेखर आजाद महारानी लक्ष्मी बाई तात्या टोपे बाजीराव पेशवा शर्मा एवं जोशी ने कहा कि हमारा मुख्य देश है देश धर्म की रक्षा के लिए तत्पर खड़े रहना यही हमारे पूर्वजों ने हमको सिखाया है हम भगवान परशुराम जी के वंशज
No comments:
Post a Comment