न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी- कुछ दिन पहले जेईई मेंस की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें छात्र छात्राओं को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। अभी 13 सितंबर रविवार को नीट की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें जिले से भी सैकड़ों परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिला प्रशासन ने 3 बसों से ग्वालियर के लिए छात्रों को रवाना किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया और बच्चों को उनकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी।
प्रदेश सरकार की पहल पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र ग्वालियर में था उन्हें सुबह 7 बजे बस से ग्वालियर के लिए रवाना किया गया और जिनके केंद्र अन्य शहरों इंदौर, भोपाल, कोटा आदि में थे उन्हें एक दिन पहले ही जाने की व्यवस्था की गयी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे ने बताया कि जिले से नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में सर्वाधिक शिवपुरी विकासखंड से है। उन्होंने बताया कि शिवपुरी से 37 छात्र-छात्राएं, कोलारस से 9, पोहरी से दो और बदरवास से 8 छात्र- छात्राएं परीक्षा के लिए रवाना हुए।
छात्र-छात्राओं एवं पालकों को मास्क का वितरण
नीट की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिजन भी थे। सभी छात्र छात्राओं व उनके पालकों को मास्क भी प्रदान किए गए और महामारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे, विकास खंड अधिकारी श्री मनोज निगम, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोलारस मुकेश मेहता, बदरवास एमपीएस यादव, मोतीलाल खंगार, दौलत सिंह खंड पंचायत अधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment