न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी, - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों के अनुवीक्षण तथा लेखों के रख रखाव हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल गठित कर दायित्वों सौंपे गए है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह, सहायक वर्ग वर्ग-तीन श्री प्रवीण शर्मा एवं श्री दीपक जैमिनी को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री संतोष कुर्मी, सहायक वर्ग-तीन श्री धीरज राज वर्मा एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री सोहन सिंह राजावत तथा भृत्य श्री अंकित नरवरिया को नियुक्त किया गया है। जबकि परियोजना लेखा अधिकारी श्री आजाद कुमार शाक्य को रिजर्व रखा गया है। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, लेखा संधारण हेतु नियुक्त दलों से समन्वय कर दैनिक आधार पर जिला स्तर पर व्ययों की अद्यतन स्थिति का संधारण, निर्वाचन व्ययों की संगणना हेतु सामग्री एवं सेवाओं की दरों का संकलन कर अनुमोदन कराना, पुलिस, आबकारी, आयकर, स्वयं सेवी समूहों, बैंक एवं मुद्रणालयों आदि की प्राप्त जानकारी का दैनिक आधार पर संकलन एवं नोडल अधिकारी तथा व्यय प्रेक्षक आधार को उपलब्ध कराना तथा निर्वाचन आयोग, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मध्य समन्वय एवं चाही गई जानकारियों का समय सीमा में प्रेषण का कार्य करेंगे।
इसी प्रकार सहायक व्यय प्रेक्षक दल (एईओ) हेतु 24 पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए जल संसाधन विभाग के संभागीय लेखा अधिकारी श्री कुलदीप राजपूत एवं 23 करैरा विधानसभा क्षेत्र के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संभागीय लेखा अधिकारी श्री सैलेन्द्र संगर तथा रिजर्व हेतु संभागीय लेखा अधिकारी श्री संजय शर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी निर्वाचनों की अधिसूचना की तारीख से निर्वाचन क्षेत्र में कर्तव्यस्थ रहेंगे। व्हीएसटी द्वारा व्यय संबंधी सभी घटनाओं की रिकॉर्ड की गयी सी.डी. का अवलोकन करना एवं शिकायतों तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करना, छाया प्रेक्षण रजिस्टर की जॉच एवं व्यय प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करना, दैनिक कार्यकलापों की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में व्यय प्रेक्षक को प्रेषित करना, जिला निर्वाचन अधिकारी की संवीक्षा रिपोर्ट तैयार करने में व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की सहायता करना, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र में लगे दलों से समन्वय कर निर्वाचन आयोग की निर्देशानुसार कार्य कराना, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेख द्वारा समय-समय पर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने का कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment