न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी,- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लगभग 2 लाख हितग्राहियों के पूर्ण हुए आवासों के डिजिटल गृह प्रवेश के कार्यक्रम 12 सितम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। शिवपुरी जिलें में कोविड-19 अवधि के दौरान पूर्ण हुए 3805 आवासों के हितग्राहियों को इसी कार्यक्रम के दौरान गृह प्रवेश कराया जाएगा।
शिवपुरी जिलें में कोविड-19 अवधि के दौरान निर्मित आवासों में जनपद बदरवास में 890, करैरा में 27, खनियांधाना में 1226, कोलारस में 617, नरवर में 219, पिछोर में 547, पोहरी में 155 एवं शिवपुरी में 124 आवास शामिल है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 12 सितम्बर 2020 को होने जा रहे डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्री-रजिस्टेशन https://pmevents.ncog.gov.in पर किया जाना है। सभी ग्राम रोजगार सहायक तथा सचिव आज ही प्रति पंचायत दो सो व्यक्तियों का पूर्व पंजीयन कराये एवं पंजीकृत किए जाने वाले व्यक्तियों का नाम मोबाईल नम्बर रजिस्टर में संधारित करें। यह सुनिश्चित करें कि 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 2 लाख हितग्राहियों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम गृह प्रवेशम को समस्त पंजीकृत व्यक्ति देखे। प्रधानमंत्री आवास योजना के इन आवासों में गृह प्रवेश के कार्यक्रम आयोजित करें, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए। जिले के त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ऑगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पटवारी आदि को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
इसी प्रकार गृह प्रवेश के कार्यक्रमों को उत्सव का रूप देने के लिए आवास के बाहर फीता काटने, रंगोली से सजावट करने, दीपक जलाने व नारियल फोडने आदि विभिन्न परंपराओं के अनुसार गृह प्रवेशम के कार्यक्रम को सम्पन्न किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गृह प्रवेश कराये जा रहें आवासों में माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के चित्रयुक्त टाईल्स, स्टीकर जिसमें योजना का लोगो आवश्यक संक्षिप्त विवरण हो लगाने की कार्यवाही करें। किसी ग्राम में न्यूनतम अवधि में कार्यपूर्ण करने वाले हितग्राही को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के माध्यम से सम्मानित किया जाए। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करते हुये आवश्यक दूरी बनाये रखें तथा समस्त उपस्थित लोग मास्क लगाये एवं आवश्यकतानुसार स्थल को सेनेटाईज किया जाए। कोविड-19 अवधि में पूर्ण हुए समस्त आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम अनिवार्य रूप से 12 सितम्बर 2020 को सम्पन्न करवाया जाए। डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम में http://pmindiawebcast.nic.in/, @CMMadhyapradesh, @JansamparkMP के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment