पोहरी। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भले ही चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान ना किया हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी के नेता धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं.   
आज पोहरी में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा रामशिला रथयात्रा का गणेश मंदिर से  पूजन कर गाँव गाँव भ्रमण कराया जाएगा ।
दरअसल अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शिलान्यास के साथ शुरू हो गया है. राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में रामशिला यात्रा निकाली जा रही है. आज पोहरी में  मंत्री सुरेश अपने परिवार के साथ रामशिला यात्रा का पूजन कर अपने गृह ग्राम में भी करेंगे ।
साथ ही पोहरी विधानसभा के सभी गांव का भम्रण कर यात्रा अयोध्या पुहचकर बनने वाले भव्य राम मंदिर में चांदी की शिला लगाई जाएगी जो राठखेड़ा परिवार द्वारा दी गई है आपको बता दें कि बीजेपी हिन्दुत्व का राग अलाप कर लोकसभा से लेकर विधानसभा का चुनाव लड़ती आई है. 1990 में शुरू हुई पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा ने न सिर्फ भाजपा की किस्मत बदली थी, बल्कि भारत में राजनीति के एक नए युग की शुरुआत भी की थी.