शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना रन्नोद के अंधेकत्ल का किया पर्दाफाशः पत्नी ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या - The Sanskar News

Breaking

Monday, September 7, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना रन्नोद के अंधेकत्ल का किया पर्दाफाशः पत्नी ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना रन्नौद पुलिस को अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। मामला इस प्रकार है कि दिनांक 30.08.2020 को फरियादी इमरत पुत्र हन्ना आदिवासी उम्र 50 साल निवासी श्रीनगर अकोदा ने अपने लड़के अजय कुमार उम्र 25 साल के गुम होने व उसकी मोटरसाइकिल झाड़ियों में पड़ी मिलने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना रन्नौद में गुम इंसान क्रमांक 09/20 कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान दिनांक 31.08.20 को गुमशुदा अजय मृत अवस्था में अपने घर के पीछे सोयाबीन के खेत में मिला। जिस पर से मर्ग क्रमांक 16/20 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लेकर मृतक का पीएम (पोस्ट मार्टम) कराया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर में चोट आने से होना पाया जाने से थाना रन्नोद में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 149/20 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आए कि मृतक अजय के अपने घर के पास रहने वाली महिला कृष्णाबाई पत्नी जीतू और  जितेंद्र आदिवासी उम्र 26 साल निवासी श्रीनगर अकोदा से संबंध थे, जिस पर से मृतक अजय और जीतू के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था। जब संदेहियों जीतू उर्फ जितेंद्र आदिवासी व कृष्णाबाई पत्नी जीतू आदिवासी निवासीगण श्रीनगर अकोदा से पूछताछ की तो पहले तो अजय की मृत्यु के संबंध में कोई जानकारी न होना बताया, परंतु जब प्राप्त साक्ष्यों को लेकर पुनः हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो आरोपी जीतू ने अपनी पत्नी कृष्णाबाई व साले बल्ला उर्फ बृजभान आदिवासी पुत्र हक्कू आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम सेमरी खुर्द के साथ मिलकर अजय की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपिया कृष्णाबाई ने 29.08.2020 की रात्रि को मृतक अजय को मिलने अपने घर बुलाया, जहां पहले से उसका पति जीतू और भाई बल्ला छिपे हुए थे जैसे ही मृतक अजय वहां आया तो जीतू और बल्ला उसे खींचकर पीछे खेत में ले गए तथा नीचे पटककर उसके शरीर से में सब्बल मारकर उसकी हत्या कर दी। और मृतक अजय के शव को नारायण आदिवासी के सोयाबीन के खेत में छिपा दिया तथा मृतक अजय के पर्स में नगदी 3000 रू रखे थे वो निकाल लिए। आरोपीगण जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र धनीराम आदिवासी उम्र 29 साल, कृष्णाबाई पत्नी जीतू उर्फ जितेंद्र आदिवासी उम्र 26 साल निवासीगण ग्राम श्रीनगर अकोदा एवं बल्ला उर्फ बृजभान पुत्र हक्कू आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम सेमरी खुर्द थाना बदरवास को प्रकरण में आरोपी पाए जाने से दिनांक 06.09.20 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अलाजरर सब्बल, एक मोटरसाइकिल व मृतक के पर्स से निकाली नगदी 3000 रू विधिवत जप्त कर प्रकरण में धारा 404 आईपीसी का इजाफा कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अनिल रघुवंशी, सउनि ब्रजमोहन सेलर, सउनि एमके पाठक, प्रआर. सरदार चैहान , आरक्षक अरविंद राजोरिया, राजवीर पवैया, विपिन भदोरिया, सत्यवीर गुर्जर एवं साइबर सेल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी एवं आरक्षक विकास चैहान की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment