शिवपुरी -समस्त किसान खेतों में खरीफ फसल जिस खसरे नंबर मे बोई गई है, उसका सही इन्द्राज कराने हेतु संबंधित हल्के के पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सही करायें। सुधार कराने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर निर्धारित की गई है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक ने बताया कि किसान भाईयों द्वारा अपने खसरे नंबर में सोयाबीन की फसल बोई गई है और खसरे एवं एप में उडद दर्शाई गई है तो ऐसी स्थिति में उक्त जानकारी हेतु अपने पटवारी से संपर्क करें जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की होने वाली फसल क्षति, ई-उर्पाजन एवं किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
No comments:
Post a Comment