कौशल प्रशिक्षण प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन में दिखा रहे हैं आगे की राह । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 2, 2020

कौशल प्रशिक्षण प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन में दिखा रहे हैं आगे की राह ।

द संस्कार न्यूज़  शिवपुरी  02 सितम्बर 2020
शिवपुरी -कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन की स्थिति तथा प्रवासी श्रमिकों की घर/गांव में वापसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की फास्ट ट्रेक स्कीम ‘‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान‘‘ के तहत शिवपुरी जिले में लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए योजनानुसार जहाँ संबंधित विभाग तो महत्वपूर्ण भूमिका निभा ही रहे हैं, वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी कौशल अथवा दक्षतामूलक प्रशिक्षणों  के अंतर्गत ‘‘करके सीखो’’ के द्वारा प्रशिक्षित कर रहा है।
कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी द्वारा नर्सरी जैसे व्यवसाय से स्वरोजगार, वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन से जैविक खेती की राह, कृषियंत्र सुधार से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं तथा समन्वित कृषि प्रणाली (कृषि, पशुधन, उद्यानिकी एवं अन्य सहयोगी उद्यमों) के अंतर्गत करके सीखो के द्वारा प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिले के समस्त विकासखण्डों में कलस्टर आधारित प्रवासी श्रमिकों को हुनर से जुगलबंदी के साथ-साथ कृषि के साथ जीविकोपार्जन हेतु घरेलू वाटिका (किचिन गार्डन) के लिए मौसमी सब्जियों एवं फल- लोकी, तोरई, करेला, सेम, लोबिया, बैगन, पपीता एवं सहजन के बीजों की किट्स भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे पोषण आधारित फल-सब्जियों से आत्मनिर्भरता प्राप्त हो तथा जैविकता की ओर भी रूझान बढ़ सके।
इस हेतु जिले के प्रवासी श्रमिकों से और अधिक सहभागिता तथा सीखने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर के प्रदर्शन इकाईयों का भी अवलोकन एवं भ्रमण कराया जा रहा है, जिससे देखकर-सीखे व अपनायें। इन प्रशिक्षणों में केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ-साथ अन्य विशेषज्ञों की सहभागिता के साथ प्रशिक्षण संपन्न किये जा रहे हैं तथा छोटे-छोटे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी कार्य शुरू किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment