बाईक चोर वांछित दो अभियुक्तों को करारी पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल । - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 11, 2020

बाईक चोर वांछित दो अभियुक्तों को करारी पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल ।

द संस्कार न्यूज़ 11/09/2020
करारी कौशाम्बीकरारी थाना क्षेत्र में दो वांछित अपराधियों को चोरी की बाइक समेत  गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है  
जानकारी के मुताबिक करारी क्षेत्र के दो शातिर अपराधी लंबे समय से बाइक चोरी की घटना में लिप्त थे  जिनकी लंबे दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन बार-बार पुलिस को चकमा देकर दोनों अपराधी भाग जाते थे  करारी पुलिस ने हकीमपुर के दो वांछित बाइक चोर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है करारी पुलिस ने सादिक पुर सेमरहा तिराहे से दोनों आरोपियों को बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और लिखा पढ़कर बाइक को थाने में खड़ी करा दी है ज़िले भर के शातिर चोर पर  शिकंजा कसने के लिए ज़िला कप्तान के सख्त तेवर से करारी पुलिस ने राम लाल पुत्र राम करन पासी व सतई पुत्र बरछी हकीमपुर को धारा 379,451 के तहत एस आई मनोज यादव व चौकी इंचार्ज प्रमोद राय ने कारवाही करते हुए जेल भेजा दिया। 


No comments:

Post a Comment