स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह रिक्त होने पर ही आवंटित किया जाएगा । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 30, 2020

स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह रिक्त होने पर ही आवंटित किया जाएगा ।

द संस्कार न्यूज़ 30/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के 23-करैरा, 24-पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह आवंटन निर्धारित शतों के अधीन रिक्तता की स्थिति में ही प्रदाय किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
चुनाव लड रहे प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएँं लेने हेतु जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारक 23-करैरा, 24-पोहरी क्षेत्र में पधारेंगे। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विश्राम गृह आवंटन हेतु स्टार प्रचारकों के आगमन तिथि एवं उनके कार्यक्रम सहित आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में देना होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित जिस विश्राम गृह आवंटित कराया जाएगा उसका आवेदन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग खण्ड क्रमांक 01 के कार्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य होगा और इस पर होने वाला व्यय, प्रत्याशी को अपने लेखे-जोखे में शामिल करना होगा। विश्राम गृह में किसी भी प्रकार की प्रेसवार्ता, चुनावी बैठक या अन्य किसी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित नही की जाएगी। विश्राम गृह रिक्त होने पर ही आवंटित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment