मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल शिवपुरी आएंगे - The Sanskar News

Breaking

Thursday, September 10, 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल शिवपुरी आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल  शिवपुरी आएंगे
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितम्बर को शिवपुरी आएंगे और जिले के पोहरी एवं करैरा विकासखंड में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार 11 सितम्बर को दोपहर 12 बजे पोहरी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद 1.30 बजे पोहरी से करैरा के लिए प्रस्थान करेंगे और करैरा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3.30 बजे करैरा से डबरा (ग्वालियर) के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पोहरी पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितंबर को पोहरी एवं करैरा में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम के लिए पोहरी एवं करैरा में तैयारियां की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की भी ड्यूटी लगा दी है ताकि सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से पालन करें।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, डीएफओ श्री लवित भारती भी मौजूद थे। पोहरी के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने करैरा का भ्रमण किया और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं देखीं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जिले के भ्रमण पर हैं। इस दौरान वह पोहरी व करैरा में कार्यक्रमों में भाग लिया

अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों के अनुवीक्षण एवं लेखा रख-रखाव हेतु दल गठित
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों के अनुवीक्षण तथा लेखों के रख रखाव हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल गठित कर दायित्वों सौंपे गए है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह, सहायक वर्ग वर्ग-तीन श्री प्रवीण शर्मा एवं श्री दीपक जैमिनी को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री संतोष कुर्मी, सहायक वर्ग-तीन श्री धीरज राज वर्मा एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री सोहन सिंह राजावत तथा भृत्य श्री अंकित नरवरिया को नियुक्त किया गया है। जबकि परियोजना लेखा अधिकारी श्री आजाद कुमार शाक्य को रिजर्व रखा गया है। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, लेखा संधारण हेतु नियुक्त दलों से समन्वय कर दैनिक आधार पर जिला स्तर पर व्ययों की अद्यतन स्थिति का संधारण, निर्वाचन व्ययों की संगणना हेतु सामग्री एवं सेवाओं की दरों का संकलन कर अनुमोदन कराना, पुलिस, आबकारी, आयकर, स्वयं सेवी समूहों, बैंक एवं मुद्रणालयों आदि की प्राप्त जानकारी का दैनिक आधार पर संकलन एवं नोडल अधिकारी तथा व्यय प्रेक्षक आधार को उपलब्ध कराना तथा निर्वाचन आयोग, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मध्य समन्वय एवं चाही गई जानकारियों का समय सीमा में प्रेषण का कार्य करेंगे।
इसी प्रकार सहायक व्यय प्रेक्षक दल (एईओ) हेतु 24 पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए जल संसाधन विभाग के संभागीय लेखा अधिकारी श्री कुलदीप राजपूत एवं 23 करैरा विधानसभा क्षेत्र के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संभागीय लेखा अधिकारी श्री सैलेन्द्र संगर तथा रिजर्व हेतु संभागीय लेखा अधिकारी श्री संजय शर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी निर्वाचनों की अधिसूचना की तारीख से निर्वाचन क्षेत्र में कर्तव्यस्थ रहेंगे। व्हीएसटी द्वारा व्यय संबंधी सभी घटनाओं की रिकॉर्ड की गयी सी.डी. का अवलोकन करना एवं शिकायतों तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करना, छाया प्रेक्षण रजिस्टर की जॉच एवं व्यय प्रेक्षक के निर्देशानुसार कार्य करना, दैनिक कार्यकलापों की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में व्यय प्रेक्षक को प्रेषित करना, जिला निर्वाचन अधिकारी की संवीक्षा रिपोर्ट तैयार करने में व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की सहायता करना, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र में लगे दलों से समन्वय कर निर्वाचन आयोग की निर्देशानुसार कार्य कराना, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेख द्वारा समय-समय पर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने का कार्य करेंगे

जिले में 722.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ शिवपुरी जिले में 01 जून 2020 से अभीतक 722.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 630.3 मि.मी. वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1049.16 मि.मी. वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 727.6 मि.मी., बैराड़ में 581 मि.मी., पोहरी में 584 मि.मी., नरवर में 885 मि.मी., करैरा में 734.4 मि.मी., पिछोर में 584.3 मि.मी., कोलारस में 955 मि.मी., बदरवास में 762 मि.मी. एवं खनियांधाना में 686 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

आई.टी.आई. प्रवेश प्रारंभ
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय आई.टी.आई. में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पहले चरण में शासकीय आई.टी.आई. में लगभग 7 हजार 166 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। इसके तहत क्रॉस ट्रेनिंग स्किल में 6 हजार 891 बच्चे, इंडस्ट्रीयल मेनेजमेंट समिति-168 तथा ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग में 107 बच्चों को प्रवेश मिला है।
आई.टी.आई. प्रवेश में द्वितीय चयन सूची जारी कर दी गई है, इसमें 13 सितम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। वंचित आवेदक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर 25 से 28 सितम्बर 2020 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
उल्लेखनीय है कि इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है। एम.पी. ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा च्वाईस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते है। शासन द्वारा शासकीय आई.टी.आई. में तीन वर्षो से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आई.टी.आई. में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है।

डिजीटल गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/  माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक एवं हाईस्कूल पूरक की परीक्षा 14 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की गई है। कोविड-19 संक्रमण के चलते विद्यार्थियों के लिये केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिये सभी जिलों में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष हाई स्कूल पूरक परीक्षा के लिए एक लाख 37 हजार 912 परीक्षार्थियों के लिये 419 एवं हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा के एक लाख 21 हजार 645 परीक्षार्थियों के लिये 430 एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के 2 हजार 714 परीक्षार्थियों के लिये 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक, हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी दृष्टिबाधित, मूक, बधिर छात्रों की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश-पत्र www.mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
प्रायोगिक पूरक परीक्षा
प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र संपन्न होने के पश्चात दोपहर में केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी। परीक्षा के संबंध में विद्यार्थी केन्द्राध्यक्षों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की समय-सारणी मंडल की वेबसाइट www.mpbsew.nic.in पर उपलब्ध है।   

आदिम-जाति कल्याण विभाग में एकीकृत छात्रावास योजना
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ आदिम-जाति कल्याण विभाग में छात्रावासों के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिये एकीकृत छात्रावास योजना शुरू की गई है। योजना के क्रियान्वयन से अब विभाग के छात्रावासों में बजट की राशि प्रति छात्रावास के मान से उनके बैंक खातों में पहुँच सकेगी।
विभाग द्वारा प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में 199 जूनियर छात्रावास, 979 सीनियर छात्रावास, 152 महाविद्यालयीन छात्रावास और 218 उत्कृष्ट छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। इन छात्रावासों में स्वीकृत सीटों की संख्या 81 हजार 804 है। पूर्व में प्रत्येक छात्रावास के लिये प्रत्येक योजना क्रमांक एवं व्यय के अन्य मद प्रचलित थे। इस व्यवस्था से छात्रावासों के बैंक खातों में राशि पहुँचने में अनावश्यक विलंब होता था। इन दिक्कतों को दूर करने के लिये में इस वित्तीय वर्ष से विभाग एकीकृत छात्रावास योजना क्रमांक 9673 के नाम से परिवर्तित की गई है।
पूर्व में अलग-अलग छात्रावासों की व्यय राशि अलग-अलग शीर्ष में आती थी, जबकि राशि का उपयोग सभी छात्रावासों में एक ही था। एकीकृत छात्रावास योजना से पृथक-पृथक छात्रावासों में बजट की गणना, बजट का प्रावधान, स्वीकृति एवं देयकों के माध्यम से राशि का आहरण आदि कार्यों में सरलीकरण हुआ है। विभाग के सॉफ्टवेयर  MPTAAS परियोजना के माध्यम से एक ही पूल एकाउंट में सभी राशियों का आहरण के बाद जमा किये जाने से छात्रावासों को सीधे बैंक खाते में राशि जारी किया जाना संभव हुआ है।
आदिम-जाति कल्याण विभाग ने छात्रावासों का एकीकरण किये जाने के साथ ही छात्रावासों में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिये नवीन नियम बनाये गये हैं, जिसमें अनुसूचित-जनजाति, अनुसूचित-जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण और घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रावासों में प्रवेश दिया जा सकेगा। इस नियम के बन जाने से छात्रावासों में रिक्त रहने वाली सभी सीटों को भरा जा सकेगा।

नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए शेष चार माह के पाठ्यक्रम की स्वीकृति
शिवपुरी, 10 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के 2019-20 सत्र के विद्यार्थियों को शेष रहे चार माह के पाठ्यक्रम पूर्ण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। यह पाठ्यक्रम कोरोना महामारी की नैदानिक औषधि की उपलब्धता एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार की एस.ओ.पी. जारी होने के पश्चात अनुसरण में शासन के आदेशों (संस्कृति विभाग) की गाइडलाइन का पालन करते हुए मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय द्वारा कराये जाने की जवाबदारी होगी।
इस आशय का निर्णय संस्कृति विभाग द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर लिया गया। प्रशिक्षण अवधि में विद्यार्थियों को स्टायपेंड नहीं दिया जायेगा, क्योंकि यह स्टायपेंड नाट्य विद्यालय द्वारा उनको पूर्व में लॉकडाउन अवधि में दिया चुका है। विद्यार्थियों ने इसे सिद्धान्ततः मान्य भी किया है एवं स्वीकृत व्यवस्था के अनुरूप पाठ्यक्रम पूर्ण किए जाने में अपनी सहमति भी दी है।
विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर कक्षाएँ नहीं होंगी
विभाग द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि तीन दिन तक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रहेगी तो कक्षाओं को जारी नहीं रखा जायेगा। विभाग ने नाट्य विद्यालय के निदेशक को निर्देश दिया है कि उपरोक्त अनुशासन में कार्यवाही की जाये एवं शुद्ध पेयजल जैसी आवश्यक सहूलियतें विद्यार्थियों के लिए सुनिश्चित की जायें। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान रखा जाये।

No comments:

Post a Comment