अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 4, 2020

अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
________________
द संस्कार न्यूज

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बदरवास एवं दिनारा द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी उनि. उमेश उपाध्याय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुम्हरौआ में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब कहीं ले जाने के लिए खड़ा है सूचना पर से थाना प्रभारी बदरवास द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोपाल पत्र गीला बारेला उम्र 22 साल निवासी ग्राम नैनगिर का होना बताया जिसके कब्जे 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 6000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी दिनारा द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम दवरा मोड़, दिनारा-पिछोर रोड़, दिनारा से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब के साथ एक आरोपी रामरतन पुत्र गुजराज यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम दवरा थाना दिनारा को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment