शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली की जप्त.
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में रेत के अवैध उत्खनन के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत थाना प्रभारी नरवर उनि. उपेन्द्र दुबे द्वारा अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी नरवर उनि. उपेन्द्र दुबे को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का महिन्द्रा भूमिपुत्र ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत भरकर पोहा वायपास से नरवर तरफ जा रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी नरवर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ धुबाई चैराहा से वायपास रोड़ तरफ पहुंचा तो मुखबिर के बताये अनुसार एक लाल रंग का महिन्द्रा भूमिपुत्र ट्रेक्टर ट्राली आते दिखा, जिसे रोककर चैक किया तो वह रैत से भरा हुआ था, जिसके संबंध में वैध दस्तावेज मांगे न होने पर आरोपी चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज पुत्र रामचरण झा उम्र 29 साल निवासी गाम थरखेड़ा का होना बताया, आरोपी के कब्जे से उक्त लाल रंग के महिन्द्रा भूमिपुत्र ट्रेक्टर एवं रैत से भरी ट्राली को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण धारा 379 भादवि एवं 4(1),21(1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment