मध्यप्रदेश में आज मनेगा अन्न उत्सव । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, September 15, 2020

मध्यप्रदेश में आज मनेगा अन्न उत्सव ।

द संस्कार न्यूज़ 15/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी,- संपूर्ण प्रदेश में आज अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले 37 लाख नए हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण लाभ दिया जाएगा। समन्वय भवन भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव के नाम से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 सितम्बर को प्रातः 11.45 बजे भोपाल के समन्वय भवन में शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी अन्न उत्सव मनाया जाएगा। 
मानस भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम, हितग्राहियों को होगा पात्रता पर्ची का वितरण
प्रदेश के साथ शिवपुरी जिले में भी अन्न उत्सव मनाया जाएगा जिसमें नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरण किया जाएगा। यह महाअभियान 16 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है। शिवपुरी में कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थित में आयोजित होगा। कार्यक्रम में पात्र परिवारों को खाद्यान पर्ची का वितरण किया जायेगा। साथ ही जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय में भी इसी प्रकार से खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment