पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने 46 लाख की शीशी सड़क का किया भूमि पूजन - The Sanskar News

Breaking

Sunday, September 13, 2020

पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने 46 लाख की शीशी सड़क का किया भूमि पूजन

पूर्व विधायक जसवंत जाटव  ने 46 लाख की शीशी सड़क का किया भूमि पूजन

  करैरा नगर मे कृषि उपज मंडी के पास वार्ड नंबर 12 में  नगर परिषद  के अंतर्गत सीसी रोड का भूमि पूजन पूर्व विधायक जसवंत जाटव एवम् नगर परिषद् सी एम ओ दिनेश श्रीवास्तव ने  46 लाख की 400 मीटर शीशी सडक का भूमि पूजन किया.
पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने  कहां कि यह आने जाने का मुख्य मार्ग था वार्ड वासियों  की परेशानियों को देखते हुए  यह सीसी रोड डलवाई जा रही है ।  और  क्षेत्र की जनता  ने पानी की समस्या,  हेड पंप एवं नल चालू करने की बात कही तो पूर्व विधायक ने शीघ्र ही  कार्य कराने का आश्वासन दिया।
 भूमि पूजन में डा.अरविंद वेडर जी,  धनीराम यादवजी,  जय प्रकाश सोनी,  हेमंत शर्मा(मंडल अध्यक्ष), हरीहर शर्मा जी,  आकाश नरवारे( वार्ड12 पार्षद), राजू खटीकपार्षद,  मंगल यादव जी ,के डी शर्मा जीऔर अरविंद यादव ठेकेदार  ,छुट्टन खान  आदि वार्ड के गणमान्य  लोग उपस्थित रहे...

No comments:

Post a Comment