न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी-आयुषा मलेरिया की रोकथाम के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिवपुरी जिले के 07 ब्लाकों के 30 गावों के 18 हजार 438 लोगों को मलेरिया ऑफ 200 की प्रथम चरण की तीन खुराक वितरित की गई।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि माह सितम्बर में 19 एवं 26 सितम्बर को भी प्रथम चरण की तीन खुराक का वितरण किया जाएगा। जबकि द्वितीय चरण की तीन खुराक माह अक्टूवर में 15, 22 एवं 29 अक्टूबर 2020 को खिलाई जाएगी।
आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवपुरी जिले में कलेक्टर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से आशा एवं आंगनवाड़ी, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के उपरांत होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 की प्रथम चरण की पहली खुराक गत दिवस खनियाधानां ब्लाॅक के तीन गांव, करैरा के दो, कोलारस के चार, पिछोर के दस, पोहरी के तीन, सतनवाडा के चार एवं नरवर के दो गावों को 17 हजार 898 लोगों को खिलाई जा चुकी हैं। शेष खुराक इन ग्रामों में निर्धारित तिथियों में खिलाई जाएगी।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डाॅ.आर.के.पचौरी, जिला नोडल अधिकारी डाॅ.अनिल अग्रवाल एवं सहायक नोडल अधिकारी डाॅ.अभिषेक तोमर ने आम नागरिकों से मलेरिया की रोकथाम हेतु मलेरिया ऑफ 200 तथा वेक्टरजनित रोग डेगूं, चिकुनगुनियां एवं कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु औषधियां जिले की समस्त आयुष संस्थाओं से प्राप्त करने की भी अपील की है।
No comments:
Post a Comment