18 सितंबर से बदल जाएगा SBI ATM से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालने का नियम,
OTP-based cash withdrawal: अब 10,000 रुपये और उससे अधिक की निकासी के लिए, SBI डेबिट कार्डधारकों को अब हर बार अपने डेबिट कार्ड पिन के साथ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा.

SBI ने चौबीसों घंटे शुरू की OTP September 15, 2020, 6:41 PM IST
चौबीसों घंटे होगी OTP की जरूरत
24x7 ओटीपी-आधारित नकदी निकासी सुविधा की शुरुआत के साथ, एसबीआई ने एटीएम नकदी निकासी में सुरक्षा स्तर को और मजबूत किया है. दिन भर इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डधारक धोखेबाजों, अनधिकृत निकासी, कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग और अन्य जोखिम से बच सकेंगे.
यह भी पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, EMI पर छूट के बाद बैंक जल्द शुरू करेगा नई स्कीम, जानिए सबकुछ
सिर्फ SBI एटीएम में मिलेगी ये सुविधा
एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर सीएस शेट्टी (रिटेल एंड डिजिटल बैंकिंग) ने कहा, 'एसबीआई तकनीकी सुधार और सुरक्षा स्तर में वृद्धि के माध्यम से अपने ग्राहकों को सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमेशा सबसे आगे रहा है. हमें विश्वास है कि 24x7 ओटीपी प्रमाणित एटीएम निकासी से एसबीआई के ग्राहकों के पास सुरक्षित और जोखिम रहित नकदी निकासी का अनुभव होगा.'
>> SBI ATM से कैश निकालने के लिए ग्राहकों को पिन नंबर के साथ एक ओटीपी भी डालना होगा. यह ओटीपी उनके द्वारा SBI में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
>> SBI की ओटीपी बेस्ड एटीएम विड्रॉल सुविधा केवल 10 हजार रुपये से अधिक की निकासी पर ही उपलब्ध होगा.
>> SBI ने इस सुविधा को इसलिए पेश किया है ताकि एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स को किसी भी संभावित स्किमिंग या कार्ड क्लोनिंग से बचाया जा सके. इस प्रकार वो फ्रॉड से बच सकेंगे.
No comments:
Post a Comment