न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
शिवपुरी-प्रदेश में 16 सितम्बर से गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 17 सितम्बर को पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने में समुदाय के साथ-साथ पंचायतीराज संस्थान, नगरीय निकाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पोषण आधारित विशेष ग्रामसभा तथा नगरीय क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को वेबकास्ट के माध्यम से जोड़ा जाएगा। ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के लिए वेब कास्टिंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
जिला स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पोषण प्रबंधन रणनीति का वाचन और अनुमोदन किया जाएगा। ग्राम एवं नगर स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक ग्राम और नगरीय क्षेत्र के वार्ड की समेकित स्वास्थ्य, पोषण कार्ययोजना का वाचन और अनुमोदन होगा। साथ ही कुपोषण की रोकथाम एवं निवारण हेतु समग्र प्रयास किए जाने के लिए पोषण संकल्प लिया जाकर संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे। बाउन्ड्रीवालयुक्त सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से फलों एवं सब्जियों का पौधरोपण कर पोषण वाटिका बनाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment