बैराड़ के सरकारी अस्पताल में नगर परिषद के 15 कर्मचारी, बैराड़ थाने के पुलिसकर्मियों सहित 47 लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए गए हैं। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 2, 2020

बैराड़ के सरकारी अस्पताल में नगर परिषद के 15 कर्मचारी, बैराड़ थाने के पुलिसकर्मियों सहित 47 लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए गए हैं।

द संस्कार न्यूज़ 02/09/2020

 नगर संवाददाता दीपक शाक्य

बैराड़ जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तहसील स्तर पर भी कोरोना जांच के लिए कोरोना सैंपल कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को बैराड़ के सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा शुरू की गई. पहले दिन कोविड-19 टीम प्रभारी डॉ नेहा गर्ग, लैब टेक्नीशियन पुष्पेंद्र पाराशर, मेल नर्स कुलदीप श्रीवास्तव, संजीव सिंह और अस्पताल स्टाफ के सहयोग से बैराड़ के सरकारी अस्पताल में नगर परिषद के 15 कर्मचारियों, बैराड़ थाने के पुलिसकर्मियों सहित 47 लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए गए.


बैराड़ सीएचसी के प्रभारी डॉ हरीश आर्य ने बताया कि अब बैराड़ के सरकारी अस्पताल में भी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोरोना सैंपल कलेक्शन किया जाएगा. इन सैंपल को कलेक्ट करके शिवपुरी मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा जहां से इनकी रिपोर्ट आएगी.

कोरोना जांच के लिए जिला प्रशासन की इस नई व्यवस्था से अब लोगों को शिवपुरी तक की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. अब कोई भी व्यक्ति जिसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हों बैराड़ के सरकारी अस्पताल में सैंपल देकर जांच करा सकता है. इससे बैराड़ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment