11 के.व्ही.बस स्टेण्ड फीडर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 9, 2020

11 के.व्ही.बस स्टेण्ड फीडर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा ।

द संस्कार न्यूज़ 09/09/2020
 शिवपुरी-शिवपुरी-11 के.व्ही. बस स्टेण्ड फीडर पर 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आवश्यक रखरखाव का कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से श्रीराम काॅलोनी, पोहरी चैराहा, गायत्री काॅलोनी, हनुमान काॅलोनी, एसपी कोठी के पीछे एवं सिटी सेंटर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment