न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल के महत्व, पेयजल स्त्रोतों से प्राप्त पानी का फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण करने एवं दुषित पानी से होने वाली बीमारियों व उसकी रोकथाम की जागरूकता के उददेष्य से 10 अक्टूबर 2020 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत हैण्डपम्पों के संचालन एवं संधारण का विशेष संधारण अभियान चलाकर हैण्डपम्पों का सुधार कार्य कराया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक श्री वीरेन्द्र रघुवंशी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा ने पेयजल परीक्षण व स्वच्छ पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री, श्री एस.एल.बाथम, सहायक यंत्री श्री ए.के.चतुर्वेदी, श्री एस.के पंचरत्न, श्री एस.के लहारिया, जिला सलाहकार श्री सचिन दुवे, श्रीमती आषा षर्मा तथा जिले के समस्त उपयंत्री, लेब स्टाफ, एवं विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।
कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल के माध्यम से पेयजल प्रदाय करने हेतु योजना का प्रचार प्रसार एवं हैण्डपम्पों के संचालन का विषेष अभियान, स्कूलों एवं आंगनवाडियों में नलों के माध्यम से पेयजल प्रदाय करना। हैण्डपम्पों का पुनः क्लोरीनेषन एवं सैनेटरी सर्वे का कार्य भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment