ईडब्ल्यूएस भवनों के हितग्राहियों की सूची पर दावे-आपत्ति 05 अक्टूबर तक आमंत्रित । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, September 26, 2020

ईडब्ल्यूएस भवनों के हितग्राहियों की सूची पर दावे-आपत्ति 05 अक्टूबर तक आमंत्रित ।

द संस्कार न्यूज़ 26/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत निर्मित किए जा रहे ईडब्ल्यूएस भवनों के लिए हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की जांच उपरांत हितग्राही पात्र एवं अपात्र पाए गए है। उक्त सूची पर दावे आपत्ति 05 अक्टूबर 2020 तक कार्यालय नगर पालिका परिषद शिवपुरी में प्रस्तुत कर सकते है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि जांच उपरांत पात्र एवं अपात्र पाए गए हितग्राहियों की सूची कार्यालय के सूचना पर चस्पा कर दी गई है एवं जिले की बेवसाइट www.shivpuri.nic.in पर भी देखी जा सकती है। जिस किसी व्यक्ति को भी किसी प्रकार के दावे-आपत्ति हो तो 05 अक्टूबर 2020 तक कार्यालय में आकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत किसी प्रकार के दावे-आपत्ति मान्य नहीं किए जाएगें।

No comments:

Post a Comment