कलेक्टर ने की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा । - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 31, 2020

कलेक्टर ने की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा ।

द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी, 31 अगस्त 2020
शिवपुरी -आगामी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और सभी को कार्य सौंप दिए गए हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को बैठक में निर्वाचन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि निर्वाचन कार्यों की मॉनिटरिंग करें। समस्त एसडीएम यह ध्यान दें कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना पहला महत्वपूर्ण कार्य है। इस पर ध्यान दें और ऐसे मतदाता जिनके सूची में अलग-अलग जगह नाम है। जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके नाम सूची से हटायें।
बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों को जिस कार्य के लिए नोडल बनाया गया है वह भी अपनी तैयारी रखें। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। अभी ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में भाग लें और निर्वाचन कार्य की बारीकियों को समझें।



No comments:

Post a Comment