राज्यमंत्री श्री धाकड़ आज पोहरी के ग्रामों में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाग लेंगे । - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 31, 2020

राज्यमंत्री श्री धाकड़ आज पोहरी के ग्रामों में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।

द संस्कार न्यूज़ पोहरी , 31 अगस्त 2020
पोहरी - लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ विधानसभा क्षेत्र पोहरी में 01 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास के दौरान लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री धाकड़ 01 सितम्बर को दोपहर 01 बजे ग्राम पंचायत परिच्छा अहीर में पंचायत भवन का लोकार्पण, दोपहर 02 बजे ग्राम बमरा में बीलबरा खुर्द मार्ग का लोकार्पण, दोपहर 03 बजे ग्राम सालोदा में गौशाला निर्माण भूमिपूजन एवं नलजल योजना का लोकार्पण तथा ग्राम राजपुर एवं घटाई में बमरा वाले नाले पर नवीन तालाब निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 04 बजे ग्राम राठखेड़ा एवं वेशी में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, रानीपुरा से रिजौदा मार्ग का भूमिपूजन, श्री गोपालकृष्ण रामजानकी मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन, सुदूर सड़क संपर्क राठखेड़ा से पवा भूमिपूजन करेंगे। सांय 5 बजे ग्राम पंचायत घटाई एवं वेशी में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।

No comments:

Post a Comment