शिवपुरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत शिवपुरी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किए जाने के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव 2020 में विधानसभा एवं मतदान केन्द्र स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु स्वीप कैलेण्डर जारी किया गया है। जिसके तहत 29 अगस्त तक संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी जेण्डर रेश्यो गेप एवं ईपी रेश्यो गैप वाले विधानसभा क्षेत्रों का चिंहाकन, एपिक वितरण एवं वोटर सर्विस पोर्टल का प्रचार-प्रसार, बीएलओ द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
जारी कैलेण्डर के तहत 31 अगस्त से 05 सितम्बर तक जिला स्तर के स्वीप अधिकारियों के साथ वीडियो काॅफ्रेसिंग द्वारा समीक्षा, बीएलओ, सुपरवाईजर के साथ निर्वाचन नामावली की समीक्षा, एपिक वितरण की समीक्षा, सुगम मतदान हेतु प्रशासन/पुलिस का संवेदनीकरण, 07 से 12 सितम्बर तक शहरी उदासीनता वाले मतदाताओं का चिन्हांकन, विधानसभा क्षेत्र हेतु वोटन टर्न आउट लक्ष्य कार्यशाला, प्राप्त आवेदनों का निस्तारण, निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण, बूथ लेवरवोटर टर्न आउट लक्ष्य कार्यशाला, 14 सितम्बर 19 सितम्बर तक निर्वाचक नामावली में पंजीयन एवं सुधार हेतु बृहट प्रचार-प्रसार, ईआरओ नेट पर मतदाता सूची का वाचन, मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का वाचन, बीएलओ 18-19/पीडब्ल्यूडी/80 प्लस के संबंध में अद्यतीकरण, 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक बुद्धिजीवी एवं राय बनाने वालों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थानों एवं मतदान केन्द्रों पर मतदाता सेल्फी कार्यक्रम, बूथ सेल्फी कार्यक्रम, एनसीसी, एनएसएस एवं एनवायके द्वारा कैंडल मार्च, निर्वाचन बैंड अथवा बैजेस का वितरण, थर्ड जेंडर हेतु मतदाता जागरूकता का एसएमएस, मतदान केन्द्र का सौन्दर्यीकरण, 80 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, पीडब्ल्यूडी हेतु सुगम कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
इसी प्रकार 28 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक दूरदर्शन अथवा आल इंडिया रेडियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार, चिन्हांकित मतदान केन्द्रों पर मतदाता मित्र की नियुक्ति, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण, 05 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक ई-रोल में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की पहचान तथा सुगम निर्वाचन हेतु एनजीओ के साथ बैठक, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए होम टू होम सुविधा की कार्ययोजना, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईव्हीएम, वीवीपेट का व्यवहारिक प्रशिक्षण, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीडब्ल्यूडी हेतु आवश्यक सुविधाओं की पहचान, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एएमएफ की सुनिश्चिता, 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं की पहचान एवं उनकी सहायता, जेंडर टर्न आउट गेप वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाता सखी की नियुक्ति, रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक महिला एवं युव वाम मतदाता जागरूकता पर लघु फिल्में, समावेंशी मतदान हेतु साइकिल रैली, बूथ दौड एवं निर्वाचन रिलै परिक्रमा, स्वीप स्लोगन द्वारा मतदान केन्द्र की दीवार को रंगना, 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दूरदर्शन, आॅल इंडिया रेडियो, जिंगल्स, मीडिया पर नैतिक मतदान संदेश, नैतिक मतदान हेतु बल्क एसएमएस, 80 से अधिक उम्र तथा निःशक्त मतदाताओं हेतु सुगम मतदान कार्यक्रम, नैतिक मतदाता शपथ रजिस्टर पर डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान, बीएजी अथवा चुनाव पाठशाला में नैतिक मतदान पर चर्चा की जाएगी। संपूर्ण कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के संबंध में जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment