वृद्ध ने नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार गर्भवती होने पर चला मालूम - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 23, 2020

वृद्ध ने नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार गर्भवती होने पर चला मालूम


दा संस्कार न्यूज़ 24 अगस्त 2020

मेरठ के थाना सरूरपुर के एक गांव में वृद्ध ने एक नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बना लिया. वृद्ध नाबालिग लड़की के साथ एक साल से लगातार दुष्कर्म कर रहा था. नाबालिग लड़की ने जब इसका विरोध करना चाहा तो वृद्ध ने उसे धमकी देकर चुप कर दिया. मामले का खुलासा लड़की के गर्भवती होने पर हुआ. पीड़िता ने इसकी जानकारी जब अपने परिजनों को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजन पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे बुजुर्ग के शिकायत दर्ज कराई.


घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र की एक गांव की है.

जहां पर एक विशेष वर्ग की लड़की गांव के ही एक वृद्ध के यहां झाड़ू पोछा करने जाती थी. वृद्ध ने इस दौरान मौका देखकर नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया. वृद्ध लड़की को जान से मारने की धमकी देर एक साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. लड़की भी इस दौरान अपने परिजनों का पेट पालने की खातिर जुल्म सहती रही.

इस बीच जब नाबालिग गर्भवती हुई तो उसने यह बात अपने परिजनों को बताई. जांच में पता चला कि लड़की सात महीने की गर्भवती है. लड़की को लेकर जब परिजन वृद्ध के पास शिकायत के लिए पहुंचे तो उसने न केवल डराया धमकाया, बल्कि अन्य मामलों में फंसाने की धमकी दे डाली.

जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के साथ थाने में जाकर पुलसि में शिकायत की. मामला दो वर्गों के बीच का होने के कारण गांव में तनाव है. आरोप यह भी है कि किसी को बताने पर दबंग वृद्ध लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

No comments:

Post a Comment