पोहरी - लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ विधानसभा क्षेत्र पोहरी में 31अगस्त को जनसमस्या निवारण शिविर में भाग लेंगे। वह विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री धाकड़ 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे नदौरा प्रातः 11 बजे सांपरारा, प्रातः 11.30 बजे यादवपुरा, दोपहर 12 बजे बेरवाडी, दोपहर 12.30 बजे पचीपुरा, दोपहर 01.30 बजे अमरौदी, दोपहर 02.30 बजे बारौदा, अपराह्न 03.30 बजे रसैरा, सांय 4 बजे जरियाखुर्द, सांय 4.30 बजे लक्ष्मीपुरा, सांय 5 बजे मारौरा खालसा, सांय 06 बजे झलवासा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
No comments:
Post a Comment