तेज गति से दो बाइको में भिड़ंत हालात गंभीर शिवपुरी रेफर - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 30, 2020

तेज गति से दो बाइको में भिड़ंत हालात गंभीर शिवपुरी रेफर

द संस्कार न्यूज़ बैराड़ 30/08/2020
बैराड़।
बरोद नदी के अंधे मोड़ पर तेज गति से बाइक आमने सामने से भिड़ गई । Mp 33 MB 8051 और MP 33 MV 7877 आपस में भिड़ंत हो गई । जिसमें  कैलाश धाकड़ बुरी तरह घायल हो गए और सर में गहरी चोट आयी हैं। कुमारी लाली धाकड़ को सर में और शरीर के और हिस्सो में चोटे आई है। 
 मोहरसिंह धाकड़ भी  मामूली रूप से घायल हो  गया ।
रिंकू धाकड़  बाल बाल बच गया ।
एंबुलेंस से घायलों को बैराड़ हॉस्पिटल ले जाया गया घायलों को फिर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment