मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया लोक सेवा केन्द्र भवन का अपने कर कमलों से किया लोकार्पण । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, August 27, 2020

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया लोक सेवा केन्द्र भवन का अपने कर कमलों से किया लोकार्पण ।

द संस्कार न्यूज़ शिवपुुुरी 27 अगस्त 2020
 शिवपुरी -खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान तहसील के पास नवनिर्मित लोक सेवा केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वीएस गुर्जर, लोक सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक रवि शर्मा भी मौजूद थे। तहसील शिवपुरी कार्यालय के पास यह नवनिर्मित भवन तैयार किया गया है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा लगभग 25 लाख की लागत से यह बनाया गया है। यहां आमजन को लोक सेवा के तहत आने वाली सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

No comments:

Post a Comment