बैराड पति अवधेश रावत ने अपनी ही पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकरआग लगा दी जिससे वंदना रावत की हालत नाजुक बनी हुई है - The Sanskar News

Breaking

Thursday, August 6, 2020

बैराड पति अवधेश रावत ने अपनी ही पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकरआग लगा दी जिससे वंदना रावत की हालत नाजुक बनी हुई है

द संस्कार न्यूज़ 6 अगस्त 2020

बड़ी खबर बैराड़ थाना अंतर्गत ग्राम खौदा वंदना रावत को मिट्टी का तेल डालकर जलाने की घटना आई सामने

 वंदना रावत के साथ मिट्टी का तेल डालकर जान से मारने की की गई कोशिश हालत नाजुक घटना ग्राम खौदा गांव से आ रही है वहां पर वंदना रावत को उसी के पति एवं परिवार वालों ने मिलकर आग लगा दी जिससे वंदना रावत की हालत नाजुक बनी हुई है ए घटना उसके पति आदेश रावत द्वारा एवं परिवार के सदस्यों ने मिलकर की गई है उसका पति आदेश रावत शराब का आदी है एवं आए दिन मारपीट करता रहता है और दहेज की मांग करता है ऐसा ना करने पर वह उसके भाई सुशील रावत को जान से मारने की धमकी दी जाती थी इसलिए वह शिकायत नहीं कर पाए लेकिन आज दिनांक को उन्होंने जान से मारने की नियत से मिट्टी का तेल डालकर जला दिया जिससे वह 50% शरीर आग मैं सुलझ गया जिससे बंदना रावत की हालत नाजुक बनी हुई है बंदना रावत ने अपने बयानों में अपने पति एवं परिवार वालों पर जलाने का आरोप लगाया है

No comments:

Post a Comment