मुरैना गोविंद शर्मा ने मुरैना जिला किया टॉप शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीलपुर तहसील अंबाह जिला मुरैना मध्य प्रदेश
गोविंद शर्मा पिता गिर्राज शर्मा माता सुनीता देवी उन्होंने मुरैना जिला टॉप किया है गोविंद ने 400 मै से 358 अंक प्राप्त कर जिले की सूची में अव्वल स्थान प्राप्त किया होनहार छात्र को सभी जिले वासियों एवं मित्रगण और परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया दूरभाष पर चर्चा के दौरान सचिन शर्मा आगरा द्वारा बताया गया कि गोविंद बचपन से होनहार स्टूडेंट है और हम आशा करते हैं आगे बहुत अच्छा करेगा हमें खुशी हो रही है कि आगे चलकर गोविंद परिवार का एवं हम रिश्तेदारों का नाम रोशन जरुर करेगा
No comments:
Post a Comment