शिवपुरी, 27 अगस्त 2020/ कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये उसके बचाव व रोकथाम हेतु आगामी बुढ़वा मंगल (बड़ा मंगल) पर भिंड जिले के दंदरौआ धाम में सार्वजनिक रूप से मेले का आयोजन न करने का निर्णय लिया गया है। दंदरौआ धाम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है अभी कोरोना वायरस के चलते भीड़भाड़ ना हो इसलिए सभी को सूचित किया जा रहा है कि इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं होगा।
भिंड कलेक्टर ने कहा है कि भक्तगण अपने-अपने घरो में रहकर पूजा पाठ करें। एमएचए की गाइडलाइन के तहत धार्मिक स्थल खोले गये हैं। जिसके अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर बरतने वाली सावधानिया भी दी गयी है। गाइडलाइन के अंतर्गत धार्मिक स्थल पर एक बार में 5 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित न हो, सभी व्यक्ति मास्क, कपड़े, साफी से मुँह ढक कर रहें एवं सोशल डिसटेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करें।
No comments:
Post a Comment