द संस्कार न्यूज़ 27 अगस्त 2020
पवन भार्गव
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छात्रा ने स्कूल के मैनेजर पर रेप का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। गोला के पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामदेव ने बुधवार को बताया कि छात्रा ने पिता के जरिए दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 30 जुलाई को स्कूल के प्रबंधक हरेंद्र यादव ने उसे घर बुलाकर उसके साथ रेप किया। श्यामदेव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
'वीडियो वायरल करने की धमकी दी'
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 7वीं कक्षा की छात्रा का यह आरोप भी है कि प्रबंधक ने कथित तौर पर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया और धमकी दी कि वह वीडियो वायरल कर देगा।
16 अगस्त को भी हुई थी रेप की घटना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले को गंभीरता से नहीं लेने और उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचित नहीं करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इससे पहले 16 अगस्त को गोला इलाके में एक किशोरी के साथ कथित रूप से 2 व्यक्तियों ने रेप किया तथा सिगरेट से जला दिया। पुलिस ने इस संबंध में लड़की की मां की शिकायत पर देहरीबाजार गांव के अर्जुन तथा उसके दोस्त महेश उर्फ छोटू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पानी भरने आई लड़की को उठा ले गए थे आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंट-भटटे पर काम करने वाले मजदूर की बेटी हैंड पंप से पानी भरने गई थी जब 2 आरोपी जबरदस्ती उसे मोटरसाइकिल से पास के एक तालाब के पास बनी झोपड़ी में ले गए और कथित रूप से उसका रेप किया।
No comments:
Post a Comment