मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी के विकास कार्यों की समीक्षा की, समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, August 19, 2020

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी के विकास कार्यों की समीक्षा की, समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी के विकास कार्यों की समीक्षा की, समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
 शिवपुरी, 19 अगस्त 2020/  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने एनडीबी योजना के अंतर्गत शिवपुरी नगर में पुराने एन.एच. 3 श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया थीम रोड तथा झांसी तिराहे से हवाई पट्टी तक  सड़क निर्माण समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्रीमती सिंधिया बुधवार को भोपाल में इस संबंध में लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका शिवपुरी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रही थी।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने निर्देश दिए हैं कि सभी 31 सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाए। रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में सड़कों की प्रतिदिन सफाई की जाए। इसके लिए एक माह तक लगातार  अभियान चलाकर काम करें। जहां भी अतिक्रमण हो उसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हर सप्ताह इसकी प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराएं।
 लोक निर्माण विभाग के ईएनसी श्री सीपी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने एनएच शहरी मार्ग की लंबाई 13.54कि.मी है जिसमें 5 किलोमीटर में फोरलेन मार्ग तथा शेष 8.54 किलोमीटर में टू लेन मार्ग का निर्माण परियोजना में शामिल है। वर्तमान में इस मार्ग पर नाली एवं एक पुलिया का निर्माण प्रगति पर है।
बैठक में ईएनसी पीडब्ल्यूडी श्री सी पी अग्रवाल, ईएनसी नगरीय विकास विभाग एनपी मालवीय, श्री सोनगरिया पीएचई विभाग और ग्वालियर संभाग के एसई श्री जीवेन्द्र सिंह, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री अखिलेश शर्मा, सीएमओ नगरपालिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment