किसान सम्मान निधि एवं आत्मनिर्भर कृषि कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का किसानों ने लिया लाभ
शिवपुरी, 09 अगस्त 2020/ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन 9 जबलपुर तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के निर्देशानुसार 09 अगस्त को प्रातः 11 बजे से बलराम जयंती, किसान सम्मान निधि-एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड रिलीज तथा आत्म निर्भर कृषि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के प्रशिक्षण भवन में किया गया। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास, ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा संबोधित किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर किसानों के लिए किया गया। प्रधानमंत्री के उद्बोधन में देश के कृषकों से चर्चा भी की। कृषकों के लिए लाभकारी जानकारियां जैसे कृषि उत्पादक समूह, कृषि रेल का संचालन इत्यादि के बारे में बतलाया गया। इस अवसर पर 37 कृषक तथा कृषक महिलाऐं सहित कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम उपरांत कृषकों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रदर्शन इकाईयों का भी अवलोकन किया गया।
Sunday, August 9, 2020

किसान सम्मान निधि एवं आत्मनिर्भर कृषि कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का किसानों ने लिया लाभ
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment