UP ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत मेवली फतेहाबाद जनपद आगरा ग्रामीणों की नहीं हो रही कोई सुनवाई - The Sanskar News

Breaking

Friday, August 21, 2020

UP ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत मेवली फतेहाबाद जनपद आगरा ग्रामीणों की नहीं हो रही कोई सुनवाई


ग्राम प्रधान की मनमानी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ग्राम नगला बड़ा ग्राम पंचायत मेवली कला विकासखंड फतियाबाद जनपद आगरा



आगरा (फतेहाबाद ) ग्राम नगला बड़ा ग्राम पंचायत मेवली कला वि. ख. फतेहाबाद जनपद आगरा  के अन्तर्गत ग मेवली कला के एक ग्राम नगला बड़ा में ग ग्राम पंचायत मेवली कला के प्रधान की लापरवाही से गांव का मुख्य रास्ता है यह रास्ता ग्राम रामनगर से सीधे मध्य गांव नगला बड़ा में होकर गुजर रहा है गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक तालाब है उसमे पूरे गांव की नालियों ka पानी आता है जिसके कारण तालाब में ओवर फ्लो का पानी यह उपरोक्त मार्ग पर हर समय भरा रहता है  पानी के साथ साथ  तालब की मिट्ठी कीचड़ के रूप में जमा हो जाती है जिसके कारण समस्त ग्राम वासियों को वाहन एवं पैदल निकलने में काफी 
वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं हुआ कोई निराकरण ग्रामीण कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान एवं प्रशासन की मिलीभगत से किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान एवं फतेहाबाद प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा
समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस तालाब के पानी के निकास के बारे में ग्राम प्रधान से कहीं बार शिकायत की पर ग्राम प्रधान ने कोई सुनवाई नहीं की ग्राम प्रधान कि लापरवाही की वजह से एक बार जल भराव अधिक होने के कारण गांव का एक बालक डूबते डूबते बचा था ग्राम प्रधान के पांच साल के कार्य काल में तालाब के पानी के निकास की व्यवस्था नहीं की
सभी ग्रामवासी इसके लिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रधान की मनमानी के कारण आज आए दिन दुर्घटना के शिकार ग्रामीण हो रहे हैं और इस समस्या से सभी ग्रामवासी बहुत परेशान हैं प्रशासन से अनुरोध है कि इस जलभराव के निकासी का जल्द से जल्द निराकरण करें नहीं तो हम सभी ग्राम वासियों आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे

No comments:

Post a Comment