पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बामोरकला उनि रामेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा पानी के सैलाब के बीच टापू पर फंसे दो लोगों सहित 80 नग बकरियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।
थाना प्रभारी बामोरकला को सूचना प्राप्त हुई कि कल हुई बारिश के कारण ग्राम खिसलोनी स्थित बेतवा नदी के बीच में टापू पर गांव के दो व्यक्ति नाथू पुत्र नंदा पाल उम्र 55 साल एवं दलीप पुत्र खिलौने पाल उम्र 50 साल एवं 80 नग भेड़-बकरियां नदी के बीचों बीच फंस गए हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बामोरकला द्वारा कर्तव्यनिष्ठा से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल एनडीआरएफ/एसडीआरएफ फोर्स को सूचना दी, उक्त राहत बचाव दल के आने से पहले ही ग्राम वासियों की मदद से थाना प्रभारी बामोरकला एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर उक्त दोनों व्यक्तियों एवं 80 नग भेड़-बकरियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की। गांव वालों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही को काफी सराहा एवं उनका धन्यवाद दिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामोरकला रामेन्द्र सिंह चौहान ,सउनि कल्याण सिंह कुशवाह,आरक्षक ओमप्रकाश राठौर , फिरोज खान ,100 डायल चालक अरविंद झा, कोटवार नंदराम कुशवाह बामौरकलां एवं सुरेंद्र परिहार खिसलोनी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment