आत्महत्या व हत्या के बीच उलझी सामूहिक मौत की गहराई से जांच जारी

टीकमगढ़ (मप्र,)। मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ जिला ही नहीं समूचा बुंदेलखंड उस समय दहल गया जब टीकमगढ़ जिला के थाना खरगापुर स्थित वार्ड नंबर 8 में रहने वाले मनोहर सोनी उनकी पत्नी, बच्चों समेत 5 लोगों के फांसी के फंदे पर झूल कर जान देने का मामला प्रकाश में आया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला  आत्महत्या है या हत्या इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि थाना कस्बा क्षेत्र की यह घटना है नगर के वार्ड नंबर 8 खरगापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले। जिनके शव लटके मिले उनका नाम धर्मदास सोनी उम्र 62 वर्ष, पुना सोनी उम्र 55 वर्ष, मनोहर सोनी उम्र 27 वर्ष, सोनम सोनी 25 वर्ष सानिध्य उम्र 4 वर्ष, धर्मदास सोनी रिटायर्ड वेटनरी पशु अस्पताल हैं। टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे का कहना है कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ सूचना लगते ही मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन इस घटना में 1 बच्चे की भी मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस इस मामले की बड़ी गंभीरता से जांच कर रही है। उनका कहना है कि जांच में जो भी इस मामले में दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी।