शिवपुरी में आज बहुत बड़ा कोरोना ब्लास्ट 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले - The Sanskar News

Breaking

Sunday, August 9, 2020

शिवपुरी में आज बहुत बड़ा कोरोना ब्लास्ट 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले


9 अगस्त 2020 द संस्कार न्यूज़


शिवपुरी- शिवपुरी जिले में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है अभी तक के कोरोना महामारी के बीच आज जिले में सबसे ज्यादा 58 मामले सामने आए है कुछ आकंडा 424 पुहंच चुका है जिसमे से 306 स्वस्थ हो चुके है जबकि 113 एक्टिव केस है जबकि मौत तीन लोगों की हुई है आज प्राप्त 58 रिपोर्ट में से सबसे ज्यादा 46 मामले करैरा के आईटीबीपी के है 
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की प्राप्त रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव*
 46 आइटीबीपी करेरा
*1-कोतवाली के पीछे*
*2-सइसपुरा*
*1-खोकर कोलारस*
*2 विवेकानंद कालोनी*
*1 कमलागंज*
*1 आईटीआई रोड*

No comments:

Post a Comment