थाना प्रभारी पोहरी निरी. डीबीएस तोमर को थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी पोहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा केदारेश्वर रोड सोनीपुरा में पहुंचकर पाया कि एक खेत में कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. सीताराम पुत्र रामचरण धाकड़ निवासी खोड़, 2. दिलीप पुत्र गजेंद्र गुप्ता निवासी खिन्नी वाला पुल पोहरी, 3. अंवतश पुत्र ज्ञानीचंद्र जैन निवासी ग्राम परीक्षा, 4. विनोद पुत्र गौरीशंकर गुप्ता, 5. पंकज पुत्र राजेश अग्रवाल, 6. कल्लू उर्फ विनोद पुत्र कोमल गुप्ता, 7. दिनेश पुत्र बाबूलाल धाकड़, 8. विजय पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता, 9. राम भरत पुत्र कोमल वर्मा, 10. रिंकू पुत्र नाकटूराम बाथम, 11. श्री लाल पुत्र उम्मेद जाटव निवासी कटरा मोहल्ला का होना बाताया, जिनके कब्जे से 34100 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी फिजिकल उनि रुपेश शर्मा द्वारा मुखबिर सूचना पर गणेश कॉलोनी शिवपुरी से 6 आरोपियों को जुआ खेलते हुए दबोचकर उनके कब्जे से 5100 रुपए की नगदी एवं 5 मोबाइल जप्त किए गए।
No comments:
Post a Comment