33 के.व्ही. भगोरा फीडर पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, August 25, 2020

33 के.व्ही. भगोरा फीडर पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।


शिवपुरी, 25 अगस्त 2020/ 33 के.व्ही. भगोरा फीडर पर 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आवश्यक रखरखाव का कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेड़ा, बांसखेड़ी एवं विलोकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment