आबकारी अपराध पर बेहतर नियंत्रण हेतु वाहन निविदा 31 अगस्त तक आमंत्रित। - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, August 25, 2020

आबकारी अपराध पर बेहतर नियंत्रण हेतु वाहन निविदा 31 अगस्त तक आमंत्रित।

शिवपुरी, 25 अगस्त 2020/आबकारी विभाग शिवपुरी में कार्यालयीन कार्यों तथा आबकारी अपराध पर बेहतर नियंत्रण, गश्त, दबिश, रोड चैकिंग आदि हेतु प्रभावी कार्य की दृष्टि से 01 वाहन वित्तीय वर्ष 2020-21 शेष अवधि 01 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक किराये पर लगाए जाने हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी से 31 अगस्त 2020 दिन सोमवार अपरान्ह 4 बजे तक प्राप्त एवं प्रस्तुत किये जा सकेंगे तथा प्राप्त निविदा फार्म प्रस्ताव उसी दिन शाम 5 बजे उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोले जाएगें।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेश निर्देशानुसार वाहन टैक्सी परमिटधारी व वर्ष 2017 के पश्चात वाहन का (मॉडल) रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। वाहन संचालन 2500 कि.मी. तक प्रतिमाह किया जा सकता है। निविदा फार्म का मूल्य 100 रूपए निर्धारित है, इसे ई-चालान के माध्यम से आबकारी शीर्ष 0039-800 अन्य प्राप्तियाँ में जमा जाकर, निविदा फार्म कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी से निर्धारित तिथि एवं समय पर प्राप्त एवं प्रस्तुत किये जा सकेगे तथा प्राप्त निविदा फार्म प्रस्ताव उसी दिन शाम 5 बजे उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोले जायेगें। निविदादाता की अनुपस्थिति निविदा खोलने की प्रक्रिया को बाधित नहीं करेगी। वाहनों के किराये के संबंध में एवं शासन शर्तों की जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी से प्राप्त की जा सकती हैं।  

No comments:

Post a Comment