शिवपुरी मैं आज फिर से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले - The Sanskar News

Breaking

Saturday, August 22, 2020

शिवपुरी मैं आज फिर से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले




 द संस्कार न्यूज़ 22 अगस्त 2020

शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रहे हैं कहीं ऐ शिवपुरी के लिए बहुत बड़ा विस्फोट , पुणे तो नहीं जा रहा लेकिन प्रशासन नहीं है कोई गंभीर आप जहां देखे हैं वहां पर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं है अगर ऐसी स्थिति रहे तो आने वाले दिनों में इंदौर दिल्ली मुंबई की तरह शिवपुरी ना बन जाए


*मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में आज 11 पॉजिटिव, जिनमे 2 राजेश्वरी रोड, 1 फतेहपुर, 1 शिवपुरी जेल, 1 श्रीराम कॉलोनी, 1 संजय कॉलोनी, 1 मोहनी सागर कॉलोनी,1 ठकुरपुरा, 1 cmho आफिस, 1 डिंगवास नरवर, 1 वनस्थली होटल शामिल।*

No comments:

Post a Comment