शिवपुरी। जिले में कोरोना की रफ्तार बुलेट ट्रेन की तरह तेज चल रही है। इसे रोकने का प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। परंतु यह रूकने का नाम ही नहीं ले रही। आज जिले में मेडीकल कॉलेज से प्राप्त जांच रिपोर्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिसमें सबसे अहम बात यह है कि इन 24 में 11 लोग एक ही परिवार के है। जो फतेहपुर पर निवासरत है।
आज जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 1 जनपद नरवर,1 टीव्ही टावर रोड,1 इंद्रा कॉलोनी,11 फतेहपुर,1 मीट मार्किट,1 पुलिस लाइन,1 महल कॉलोनी, 3 लुहारपुरा ,1 भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा, 1 अमोलपटा,1 भोडन,1 काफर है। इल 24 पॉजीटिवों के सामने आने के बाद शिवपुरी में पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढकर 992 पर पहुंच गई है।
जिसमें से अभी तक 612 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके है। जिला चिकित्सालय के रिकॉर्ड के अनुसार शिवपुरी में कोरोना से 7 मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अन्य सभी जगहों स्थानों के साथ शिवपुरी जिले में कोरोना से 13 मौंत हो गई है।
1-जनपद नरवर
1-tv टावर रोड
1-इंद्रा कॉलोनी
11-फतेहपुर
1-मीट मार्किट
1-पुलिस लाइन
1-महल कॉलोनी
3-लोहरपुरा
1-भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा
1-अमोलपटा
1 भेडोंन
1-काफर
No comments:
Post a Comment