गाय की हत्या, इतना मारा कि गाय को मौंत के घाट उतार दिया
योगी जी कि राज्य में इस तरह की घटना घटित हुई है सनातन हिंदू संघ संपूर्ण भारत योगी जी से मांग करता है कि गौ हत्या करने वाले को फांसी की सजा दी जाए
जिला महोबा उत्तर प्रदेश में थाना कोतवाली खन्ना के गांव छिचारा में हुआ कांण्ड , गांव में रह रहे लल्लू गुप्ता है आपराधि, इस बर्बरता पूर्ण कायरता को लेकर
सनातन हिंदू संघ सम्पूर्ण भारत के समस्त पदाधिकारियोंं ने भारी दुःख प्रकट किया है साथ ही उन्होंने अपराधी को फांसी देने की मांग की है यैसे किसी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
अपराधी लल्लू गुप्ता ने 2 साल पहले गांव के पंचायत भवन पर अवैध कब्जा करके रह रहा है यह व्यक्ति दबंग प्रवृत्तिि का अतः आए दिन ग्रामीणों को धमका का रहता है कुशवाहा परिवार की गाय के सर में डंडे मार मार कर गौमाता को घाट उतार दिया गाय के मालिक ने इसका विरोध कियाा तो कुल्हाड़ी लेकर कुशवाहा परिवार को काटने की धमकी दी इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई इसकेेेे बाद मैंं हिंदू संगठन इकट्ठा हुए इसके बाद पुलििस को सूचना दी तब जाकर पुलिस ने गाय के हत्यारे को गिरफ्तार किया
No comments:
Post a Comment