शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का बटवारा कर दिया गया है - The Sanskar News

Breaking

Sunday, July 12, 2020

शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का बटवारा कर दिया गया है

भोपाल: लंबे सियासी बवाल के बाद आखिरकार शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का बटवारा कर दिया गया है। कल ही सीएम शिवराज सिंह ने इसकी घोषणा की थी। कांग्रेस सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही इमरती देवी को इस बार भी महिला एवं बाल विकास ही दिया गया है।

इन मंत्रियों को मिले ये विभाग:
गोपाल भार्गव को पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्र सिंह को परिवहन विभाग
जगदीश देवड़ा को वित्त विभाग
राज्यवर्धन दत्तीगांव को उद्योग विभाग
भूपेंद्र सिंह को नगरीय प्रशासन विभाग।
नरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य
अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग
ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग
गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग
गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग
मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग
जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग
बिसाहू- खाद्य विभाग
यशोधरा राजे- खेल विभाग
विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
इमरती- महिला बाल विकास विभाग
नरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य विभाग
अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग
ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग
गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग
गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग
मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग
जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग
बिसाहूलाल- खाद्य विभाग
यशोधरा राजे- खेल विभाग
विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा
इमरती- महिला बाल विकास
एंदल सिंह कंसाना- पीएचई
महेंन्द्र सिंह सिसोदिया- स्वास्थ्य
राजयवर्धन दत्तीगांव- उद्योग

No comments:

Post a Comment