भारतीय वीर दल मुरैना जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए कौशलेन्द्र सिंह मावई जी - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 10, 2020

भारतीय वीर दल मुरैना जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए कौशलेन्द्र सिंह मावई जी

भारतीय वीर दल  मुरैना जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए कौशलेन्द्र सिंह मावई जी


आर्टिस्ट बेताल केन  ग्वालियर 
ग्वालियर : भारतीय वीर दल राजनैतिक पार्टी की प्रेसवार्ता मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आरामसिंह बगड़ावत जी की ओर से  प्रेसवार्ता में बताया गया है 
मध्य प्रदेश के जिला मुरैना से पार्टी को शिखर की ओर साथियों आपको यह जानकर खुशी होगी भारतीय वीर दल पार्टी की  विचारधारा से प्रभावित होकर प्रदेश के जिला मुरैना मैं संघर्ष शील कर्मठ युवा साथी कौशलेन्द्र सिंह मावई जी एवं पवन मावई  मण्डल उपाध्यक्ष आगरा जी के अथिक प्रयासों से पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराई एवं पार्टी से कौशलेंद्र जी को जिला मुरैना से जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है और कौशलेंद्र जी ने अपने पद पर कार्य करते हुए पार्टी वह संगठन को बहुत ही अच्छे तरीके से मजबूत किया है और हमें आशा है कि इसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहेगें इस उपलक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजय कसाना जी ने समस्त टीम की ओर से भाई कौशलेंद्र जी को बहुत बहुत बधाईयाँ एवं हार्दिक शुभकामनाओं  के साथ सम्मानित किया

No comments:

Post a Comment