शिवपुरी पुलिस द्वारा 350 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी तथा 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब के साथ एक अन्य आरोपी को दबोचा
थाना प्रभारी फिजिकल उनि. रूपेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मरघट रोड़ करबला चैराहे तरफ एक व्यक्ति मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमबी 6867 से अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना कर चैकिंग लगाई, चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमबी 6867 आते दिखी, जिसे रोककर चैक किया गया तो उस पर 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 28000 रू की मिली, जिसे मौके से आरोपी नरेन्द्र पुत्र भरोसी लाल चैरसिया उम्र 36 साल निवासी सिद्धेश्वर कोलोनी शिवपुरी के कब्जे से मिली अवैध शराब और मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमबी 6867 को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम देवखो मोटा से आरोपी शिवराज पुत्र पन्नीलाल लोधी निवासी ग्राम देवखो मोटा के घर के पीछे से हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर कच्ची शराब कीमत 6000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment