संस्कार न्यूज़
शिवपुरी। खबर जिले के देहाते थाने क्षेत्र से आ रही हैं कि कमलागंज के रहने वाले 2 युवको ने एक नाबालिग के साथ बलात्कार किया और शहर के गुना बाईपास पर लावारिस हालत में छोड गए। देहात थाने में इन अज्ञात बलात्कारियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को लगी समिति ने मामले का संज्ञान लेकर पूछताछ की। जिसके बाद नाबालिग ने बताया कि वह घर से अलग अपनी रिश्तेदार के यहां रहती है।
कमलागंज इलाके में डीजे बजाने वाले दो युवक उसे यूपी से बहला फुसलाकर शिवपुरी ले आए थे और वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद बाल कल्याण समिति ने उक्त नाबालिग को देहात थाने भेजकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बलात्कार सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
Mot ki sja di jay
ReplyDeleteMot ki sja di jay
ReplyDelete