द संस्कार न्यूज़

भोपाल – भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिस तरह से हड़कंप मचा हुआ था अब उसके बाद जिन पांच विधायकों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था उन सभी विधायकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, सभी विधायक गणों को निर्धारित प्रोटोकाल के तहत अभी भोपाल में ही होम कोरंटीन किया गया है लेकिन अभी विधायकों के स्टाफ की रिपोर्ट आना बाकी है
इससे पहले आपको बता दें कि भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और सकलेचा ने एक दिन पहले राज्यसभा चुनाव में वोट भी डाला था और ऐसा कहा जा रहा था कि कुछ विधायक उनके संपर्क में आए होंगे जिसके तहत विधायकों में हड़कंप मच गया था और कई विधायकों ने कोरोनावायरस टेस्ट भी करवाया था जिसमें अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है
यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक 2 दिन पहले पूर्व मंत्री पारस जैन के घर खाना खाने गए थे इसके साथ भाजपा के 5 विधायकों भी शामिल थे हालांकि उन सभी विधायकों की अब रिपोर्ट नेगेटिव आई है इन विधायकों में देवकी लाल धाकड़, दिलीप मकवाना, अनुरोध, दिलीप सिंह और यशपाल सिंह सिसोदिया शामिल हैं विधानसभा के सीसीटीवी फुटेज और सुरक्षाकर्मियों से पता चला कि सकलेचा राज्यसभा चुनाव के दौरान मतदान की लाइन में ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर भी लोगों से मिले थे यही नहीं वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कक्ष में भी पहुंचे थे इतना ही नहीं वह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी काफी देर तक निकट बैठकर बात करते रहे इस दौरान वह भाजपा के कई नेताओं के संपर्क में आए हालांकि अभी इस मामले में और भी पता लगाया जा रहा है कि सकलेचा किस-किस के संपर्क में आए हैं
No comments:
Post a Comment